Sunday, December 22, 2024

CG में जुआरी आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

- Advertisement -

रायपुर : राजधानी रायपुर के खरोरा में जुआ खेल से जुड़ी 3 मारपीट की अलग-अलग वारदात हुई है। इन वारदातों में जुआरियों के बीच पैसों के लेनदेन से लेकर पंखा चालू करने को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस ने जुआ के खेल को रोकने की बजाए 24 घंटे के भीतर अलग-अलग लोगों की शिकायत पर 3 एफआईआर दर्ज की है। जबकि जुआरियों की धड़पपकड़ की कोई सुचना नही है।

पहली शिकायत खरोरा थाना में शुभम चौहान ने लिखवाई है। उसने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर की रात 10 बजे गांव के मंच पर गांव के नानू साहू, अशवन साहू, पोखराज निषाद और अन्य लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान शुभम भी वहां पर बैठा हुआ था। उसे गर्मी लगी तो उसने मंच में लगा पंखा चालू कर दिया, जिससे वहां पर बैठे जुआरी नाराज हो गए। उन्होंने शुभम को गाली गलौज देकर पीट दिया।

दूसरी शिकायत संतोष घृतलहरे ने की है। उसने पुलिस को बताया कि उनके गांव के बाहर जुआ चल रहा है जिसे वह देखने के लिए गया था। वहां पर आदर्श बांधे, भुरू बांधे के साथ पैसे को लेकर वाद विवाद हुआ। संतोष जब वापस घर लौट रहा था तो आदर्श और गुरु ने उसे जुआ का पैसे नहीं दिए हो कहकर धक्का मुक्की की और मारपीट किया। इस दौरान संतोष का सिर फूट गया और उसे खून निकलने लगा।

तीसरी शिकायत खरोरा थाना में राहुल यादव ने की है। उसने बताया कि 30 अक्टूबर को वह अपने सेठ के घर से पैसे लेकर लौट रहा था। तभी अंगेश्वर पाल, इंद्र कुमार साहू नागेश्वर वर्मा नाम के युवकों ने उसे रोक लिया। उन्होंने राहुल के पास रखें पैसों को जुआ खेलने के लिए मांगा। जब उसने मना किया तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की, इससे राहुल लहूलुहान हो गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -