Raid on Gambling Den बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक स्थित होटल जीनस पैलेस में जुआ खेलने वाले 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपियों में भाजपा और कांग्रेस के कई नामी नेता और शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2,17,000 रुपए नकद, 52 पत्ती ताश और एक बेडशीट भी जब्त किया।
पकड़े गए नेताओं में तखतपुर क्षेत्र से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके बिलासपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, तखतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नैन साहू, तखतपुर से भाजपा पार्षद कैलाश देवांगन, तखतपुर नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास, पूर्व पार्षद नरेंद्र रात्रे, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह के भतीजे विशाल सिंह सहित कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को मिलेगा निशुल्क गैस सिलेंडर
पुलिस ने सभी 14 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। इस मामले ने स्थानीय राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों ने इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस की सख्ती और अवैध जुआ खेल को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है।

