Saturday, July 5, 2025

अवैध बुकिंग एजेंट का गिरोह यात्रियों को रायपुर नया बस स्टैंड में लूट रहे, पुलिस बनी मूक दर्शक

रायपुर । राजधानी रायपुर के भाटागांव बस स्टैंड में मध्यप्रदेश का एक व्यापारी लूट का शिकार हो गया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से बस स्टैंड के सुनसान इलाके पर ले जाकर मारपीट की। फिर उसके पास रखें 90 हजार कैश, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गए। फरार होने से पहले बदमाशों ने उसे धमकी भी दी कि यदि वह पुलिस के पास जाएगा तो उसे गांजा केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस इस मामले में पूछताछ और जांच के बहाने घटना के संबंध में डिटेल देने से बच रही है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, व्यापारी आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से जबलपुर जा रहा था। इसके लिए वह रायपुर पहुंचा था। यहां से झांसी और फिर झांसी से जबलपुर की बस पकडऩी थी। व्यापारी सुबह 8 बजे बस स्टैंड में पहुंचा था। वह झांसी जाने के लिए बस की इंक्वायरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि व्यापारी की बस की टिकट को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस बाजी हुई। वे जबरन उससे ज्यादा कीमत पर टिकट बेचना चाहते थे। इस विवाद के बाद व्यापारी को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट की। इस दौरान व्यापारी मदद की गुहार लगाते रहा लेकिन आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। टिकरापारा पुलिस किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहता ही है। भाठागांव बस स्टौंड में कल सुबह मप्र के एक कारोबारी से ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े युवकों ने 90 हजार रूपए लूट लिए। हर में चल रहे अवैध निर्माण की बेदखली से जनता जनार्दन खुश है।भाठागांव के नागरिकों की मांग है कि जिस तरह से पूरे शहर में बुलडोजर चल रहा है उनका मुख भी नए बस स्टैंड की तरफ हो ताकि अवैध कब्जाधारियों से बस स्टैंड मुक्त हो सके। लाइसेंसी वेंडरों से कई गुना ज्यादा बिना लाइसेंस वाले अवैध वेंडर है जो आए दिन यात्रियों से मारपीट और लूटपाट करते है। पुलिस तो वहां तमाशबिन बनकर बैठे रहती है। पीडि़त यात्रियों की शिकायत पर थाने जाने की सलाह देते है। जो यात्रियों के लिए संभव नहीं है। कार्रवाई की जगह समझौता करने की सलाह तक दे देते है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -