Sunday, July 6, 2025

नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 31खरमोरा में बह रही है राम चरित्र मानस की गंगा

नगर निगम कोरबा के वार्ड नंबर 31खरमोरा में बह रही है राम चरित्र मानस गंगा कोरबा मुख्यालय से लगे हुए ग्राम खरमोरा में राम चरित्र मानस कि नवधा रामायण का आयोजन बसंत पंचमी तिथि के दिन से प्रारंभ होकर अमावस्या तिथि तक चलेगी उक्त आयोजन में प्रतिदिन प्रातः काल एवम सायकालीन पूजन आरती समस्त ग्रामवासियों के द्वारा की जा रही है , जिले के आसपास के विभिन्न रामायण मंडलियों के द्वारा अपनी प्रस्तुति विभिन्न कथा प्रसंग के अनुसार भजन कीर्तन के द्वारा दी जा रही हैं, संपूर्ण गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है, उक्त आयोजन में मुख्य आचार्य स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द के मुख्य पुजारी पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी जी है, प्रतिदिन सायं काल आरती भागवताचार्य कृष्णा द्विवेदी के द्वारा कीर्तन भजन के द्वारा कराई जा रही है, ग्राम वासियों ने सभी राम भक्तजनों को इस आयोजन में सम्मिलित होने का निवेदन किया है।।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -