आज दिनांक 27/4/24 को प्रांतीय गोर्खाली समाज छ.ग. के पंजीयन संविधान के धारा -21 के नियमानुसार पंजीयक को भेजी जाने वाली जानकारी के तहत आम सभा की गई जिसमें समस्त सदस्यों को प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ की प्रांतीय कोषाध्यक्ष -श्रीमती निर्मला सोनी के द्वारा वर्ष 2023- से 31/3/2024 तक आय -व्यय पढ़ कर सुनाया गया! समस्त सदस्यों के द्वारा हर्ष के साथ ताली बजाकर पारदर्शी आय-व्यय का स्वागत किया गया! इसी क्रम में प्रांतीय सचिव श्री डी.बी.सुब्बा के द्वारा आम सभा में समाज के उद्देश्य, समाज की बीते वर्ष की उपलब्धियां एवं भविष्य की कार्य योजना की जानकारी दी गई जैसे कि, सामाजिक कार्य हेतु सामुदायिक भवन की स्थापना, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना व निर्माण करना, योग व अध्यात्मिक योजना का संचालन करना, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह का आयोजन एवं मैरिज ब्यूरो की स्थापना करना, वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करना, बच्चों के शिक्षा एवं खेल कूद के विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम, महिलाओं के लिए सिलाई, डाल मेंकिंग कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम, महिला एवं पुरुषों के लिए प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, बेरोजगार युवाओं हेतु रोजगारोन्मुखी योजना का संचालन करना और गोर्खाली (नेपाली) भाषा शिक्षा कार्यक्रम की जानकारी बैठक में दी गई! इसी क्रम में जिलाध्यक्ष कोरबा श्री शंकर पुरी के प्रस्ताव पर जिला कोरबा में तीन सदस्यों को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया! श्री नरेन्द्र गुरुंग को ब्लाक कोरबा का अध्यक्ष!, श्री सी.बी. थामी को ब्लाक बालको नगर अध्यक्ष! और श्रीमती माया थापा को बांकीमोगरा सुराकछार बलगी ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया! समस्त नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों को सभी सभा के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई! इस आम सभा में प्रांतीय अध्यक्ष श्री के.बी.गौतमे, उपाध्यक्ष श्री कमल बहादुर सोनी, सचिव श्री डी.बी.सुब्बा, संयुक्त सचिव श्री असीम थापा, कोषाध्यक्ष -श्रीमती निर्मला सोनी, जिलाध्यक्ष कोरबा श्री शंकर पुरी, कार्यकारिणी सदस्य श्री भीम सोनी, ब्लाक अध्यक्ष कोरबा श्री नरेन्द्र गुरुंग, ब्लाक अध्यक्ष श्री सी.बी.थामी, ब्लाक अध्यक्ष बांकी श्रीमती माया थापा, वरिष्ठ सदस्या -श्रीमती ललिता सिंह, आजीवन सदस्य श्री सम्पत जी.सी., सदस्य गोपाल बहादुर,तिल बहादुर थापा, श्री रेवत राई, बलराम बहादुर, श्रीमती शशि थामी, कविता क्षेत्री, मीना थापा, सुनीता श्रेष्ठ, कमला सोनी, चन्द्रवती सोनी, मीना सोनी तिल कुमारी थापा,प्रीती क्षेत्री सहित कुल -118सदस्यों की उपस्थिति रही!सभा का संचालन प्रांतीय सचिव श्री डी.बी.सुब्बा ने सभा को श्रीमती शशि थामी के द्वारा अभार प्रकट करते हुए बैठक सम्पन्न किया गया!
- Advertisement -