Wednesday, January 22, 2025

ग्वालियर में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण:पेट्रोल पंप से बाइक सवार युवक उठाकर ले गए, किसी ने नहीं की मदद

- Advertisement -

पेट्रोल पंप पर जब बदमाश छात्रा का अपहरण कर रहे थे वहां अन्य लोग भी मौजूद थे। किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।ग्वालियर में सोमवार को दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण कर लिया गया। बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश 19 साल की छात्रा को जबरन उठाकर ले गए। घटना एक पेट्रोल पंप पर हुई, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लड़की भिंड के लहार से अपने परिजन के साथ ग्वालियर आई थी।

घटना सोमवार सुबह 10 बजे झांसी रोड थाना से 100 कदम की दूरी पर नाका चंद्रवदनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप की है। जहां बदमाशों ने छात्रा के आगे बाइक खड़ी कर दी। फिर एक बदमाश उतरा और उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। छात्रा ने विरोध किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। बदमाश लड़की को लेकर विवेकानंद चौराहे की तरफ भाग निकले।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में एक दर्जन टीमें लगा दी हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है।

पेट्रोल पंप पर जब बदमाश छात्रा का अपहरण कर रहे थे वहां अन्य लोग भी मौजूद थे। किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -