कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने किसी जहरीले द्रव्य पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जा रहा हैं की वह अपने नाना के साथ रहती थी।
जानकारी के अनुसार सुबह उसका नाना बाजार गया हुआ था। जब वह वापस लौंटे तो देखा कि युवती के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सको ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर के अनुसार, युवती बचपन से ही अपने नाना के घर रहती थी। 8वीं पास करने के बाद वह घर का काम करती थी। नाना के साथ सब्जी की खेती करती थी और इसी से घर का गुजारा होता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच रिपोर्ट आने उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
- Advertisement -
- Advertisement -