Monday, January 12, 2026

CG Accident News : स्कूटी से रायपुर के लिए निकली युवती की सड़क हादसे में मौत

दुर्ग : भिलाई के नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सुपेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में भेज दिया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को सोमवार शाम 6 बजे सूचना मिली था कि, नेहरू नगर के पास हाईवे के किनारे हादसे में एक युवती की जान चली गई है। युवती की पहचान चांदनी वर्मा के रूप में हुई है। वो राजनांदगांव जिले के भैसतरा गांव की रहने वाली थी।

चांदनी वर्मा स्कूटी में रायपुर जा रही थी। वो जैसे ही नेहरू नगर भिलाई के पास पहुंची, पीछे से आ रहे ट्रक NL 01 AJ 0110 के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। युवती के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -