Sunday, October 26, 2025

CG Crime : युवती से लूटपाट, सोने की चेन छीनकर नकाबपोश फरार

बिलासपुर : एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक की बेटी के गले से दो बाइक सवार सोने की चेन छीनकर भाग निकले। दोनों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, बाइक पर नंबर भी नहीं लिखा था। घटना की रिपोर्ट पर सीपत पुलिस जुर्म दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।

सीपत एनटीपीसी कॉलोनी उज्ज्वल नगर निवासी ऊर्जा ठाकुर अपने पिता के साथ रहती है। पिता भुवनेश्वर सिंह ठाकुर एनटीपीसी सीपत में सहायक प्रबंधक हैं। अपनी मां के साथ स्कूटी से नवाडीह चौक सीपत से कॉलोनी के लिए निकली थी। एनटीपीसी कॉलोनी के गेट के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग आए। दोनों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ाई। फिर एक ने ऊर्जा के गले से 7 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन ली। इसके बाद वे बाइक पर भाग निकले।

बाइक पर बैठे दोनों लुटेरों ने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था। पुलिस लुटेरों की पतासाजी कर रही है। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। दोनों लुटेरे पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम देने आए थे। दोनों ने पहले युवती की रेकी की। इसके बाद उसका पीछा किया। उन्हें पता था कि वह इसी रूट से गुजरेगी। इसलिए वे पहले से वहां मौजूद थे। कॉलोनी से पहले मोड़ पर पहुंचते ही वे चेन छीनकर भाग निकले। जिस रूट से आरोपी भागे, उसमें सीसीटीवी कैमरे भी कम हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -