Sunday, July 6, 2025

गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काट डाला:लिव इन में साथ रहते थे युवक-युवती; शादी करने के लिए दबाव बनाया तो कर दी हत्या

कुल्हाड़ी से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट के घाट।बिलासपुर में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काट कर जान ले ली। युवक-युवती लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहते थे। बॉयफ्रेंड पर युवती शादी करने के लिए दबाव बना रहा थी, परेशान होकर युवक ने उसकी हत्या कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

ग्राम अमाली निवासी गुलशन यादव (24) गांव में ही रहकर रोजी-मजदूरी करता था। गांव की ही रहने वाली युवती अंजू यादव (22) उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले दोनों युवक-युवती शादी करना चाहते थे। लेकिन, उनके परिवार के लोग शादी के खिलाफ थे।

अलग मकान में लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती।
अलग मकान में लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती।

शादी नहीं हुई तो लिव इन में रहने लगे युवक-युवती

शादी नहीं हुई तो दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया। फिर दो महीने पहले गांव में ही एक मकान में परिवार से अलग लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। कुछ दिनों बाद युवती ने युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाया और परिवार के साथ रखने की जिद करने लगी। इस बात को लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होने लगा।

कुल्हाड़ी से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट के घाट।
कुल्हाड़ी से वार कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट के घाट।

कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या और पहुंच गया थाने

रविवार की सुबह भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों शांत हो गए थे। फिर दोपहर में उनके बीच फिर से विवाद शुरू हो गया और बहस होने लगी। बार-बार विवाद से गुस्साए युवक ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से अंजू के गले में कई बार हमला किया, जिससे खून से लथपथ घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या की जानकारी युवक ने गांव के लोगों को दी। इसके बाद वह थाने पहुंच गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -