Wednesday, July 2, 2025

सराफा कारोबारी का 50 लाख का सोना चोरी, पकड़े गए शातिर

दरअसल, वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जरे ने 25 जुलाई को सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्कूटी चोरी हो गई है और उसकी स्कूटी की डिग्गी में 50 लाख रुपये कीमत का सोना रखा हुआ था। यह शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी। वहीं कारोबारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह दुर्ग स्थित जेबीआर रिफाइनरी में सोना गलाने का काम करता है और घटना वाले दिन वह रात 9 बजे सोना लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गाड़ी अंसारी बिरयानी दुकान के सामने खड़ा किया। जब वह वहां से खाना खाकर निकला तो देखा कि स्कूटी गायब है।दुर्ग । इन दिनों लगातार चोरी लूट-पाट जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जिसने पुलिस की भी नाक में दम कर दिया है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ये शातिर चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वहीं ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। जहां एक bullion trader सराफा कारोबारी की गाड़ी से करीब 50 लाख का सोना चोरी हो गया। इस घटना के बाद कारोबारी के होश उड़ गए और फिस उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -