Thursday, October 23, 2025

सुशासन तिहार: कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की

जांजगीर चांपा 19 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सर्व एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगरीय निकाय एवं अधिकारियों की बैठक लेकर आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे उपस्थित रहे । कलेक्टर श्री छिकारा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज कर विषय के अनुसार संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को आवेदनों का निराकरण कर अद्यतन जानकारी ऑनलाइन माध्यम से नियमित रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए है । कलेक्टर ने आवेदनों को श्रेणीवार विभाजित करने और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उन विभागों को विशेष रूप से नियमित समीक्षा करने के लिए कहा जिनके पास अधिक संख्या में आवेदन लंबित हैं। इस अवसर पर सर्व एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -