Wednesday, October 29, 2025

छत्तीसगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर, अब झारसुगड़ा के लिए फ्लाइट 2 फरवरी से… किराया 1 किलो मिठाई से भी कम

रायपुर : छत्तीसगढ़वासियों को 2 फरवरी से झारसुगड़ा के लिए फ्लाइट मिलेगी. विमानन कंपनी स्टार एयर ने नई उड़ान की तैयारियां कर ली हैं. स्टार एयर ने दो दिसम्बर को अपने फेसबुक पोस्ट में रायपुर उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी. कंपनी की ऑपरेशन और कॉमर्शियल टीम ने बीएसएस एयरपोर्ट झारसुगड़ा एवं स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर का दौरा कर यहां उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी ली थी.

इसके बाद कंपनी ने डीजीसीए से नए गंतव्यों के एप्रूवल मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी हैदराबाद को झारसुगड़ा से जोड़ने के साथ ही झारसुगड़ा को रायपुर से जोड़ने के लिए उड़ान का संचालन करेगी. भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत संजय घोडावत समूह की एविएशन शाखा स्टार एयर की नजर देश के टियर टू और टियर श्री शहरों पर है.

शुरुआती फेयर 1299 रुपए

स्टार एयर ने झारसुगड़ा-रायपुर तथा रायपुर से झारसुगड़ा की विशेष ऑफर के साथ शुरुआती टिकटें 1299 रुपए में उपलब्ध कराई हैं. प्रारंभ में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और रविवार को संचालित की जाएगी. प्रस्तावित शेड्यूल के तहत स्टार एयर की फ्लाइट झारसुगड़ा से 18.35 बजे रवाना होकर रायपुर 19.25 बजे, रायपुर से 19.55 बजे उड़ान भर कर झारसुगड़ा 20.45 बजे पहुंचेगी. कंपनी इस सेक्टर में 76 सीटर विमान का संचालन करेगी.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -