Wednesday, July 2, 2025

गोर्खाली समाज ने दयनीय परिवार को दी राहत: गर्म वस्त्र और आर्थिक सहायता प्रदान

गोर्खाली समाज द्वारा दु:खी परिवार को दिया गर्म वस्त्र और आर्थिक सम्बल!
महोदय!आज दिनांक 24/11/ 2024 को जिला कोरबा में स्थित ग्राम डांड़पारा में एक बेहद आर्थिक विपन्न परिवार श्री लाल बहादुर सोनी आयु-93 वर्ष, उनके पुत्र आयु-65 वर्ष, इनकी विकलांग धर्म पत्नी श्रीमती शांति और साथ में इनकी चार वर्ष की पुत्री(कु.सन्तोषी)जो कि दयनीय हालत में गुजर-बसर कर रहे हैं! इस परिवार को प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष श्री के.बी.गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिम कोरबा श्री शंकर बहादुर सोनी, आजीवन सदस्य श्री जगन लाल, सन्तोष बहादुर सोनी, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती ललिता सिंह, श्रीमती चमेली पुरी, श्रीमती मीना पुरी,के द्वारा दु:खी परिवार को गर्म वस्त्र, कम्बल,गद्दा, चटाई स्वेटर, साड़ी इत्यादि प्रदान किया गया! इसी क्रम में समाज के सुरा कछार निवासी आजीवन सदस्य श्री हेमन्त कार्की द्वारा रूपए- -2100/-और चांपा निवासी समाज के ही संस्थापक सदस्य व संयुक्त सचिव श्री असीम थापा के द्वारा रूपए-1000/- नगद परिवार महिला श्रीमती शांति को आर्थिक सम्बल प्रदान किया गया! प्रांतीय अध्यक्ष के.बी.गौत म ने इस दु:खी परिवार की सहायता करने वाले सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करते हुए कहा कि, हमारे समाज का उद्देश्य प्रदेश भर के गोर्खालियों को संगठित करना और दु:खी पिड़ित परिवार को मिल-बांट कर सहायता पहुचाना है!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -