कोरबा के मिशन रोड कोरबा के पुराने हायर सेकंडरी का भवन कभी खपरैल का था। संसाधन के आभावों के बीच यहां अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती थी, लेकिन अब यहां छात्रों को बेहतर संसाधन मिलेंगे। मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल खनिज नयास से इस स्कूल का कायाकल्प किया गया है। 7 करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है। इसका लोकार्पण 18 सितंबर किया जाएगा।।। स्कूल कोरबा में खपरैल की छत हुआ करती थी। 80 के दशक में कक्षा साधन के अभाव में छात्रों को शिक्षा हासिल की।
दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है, जिसका जल्द लोकार्पण किया जाएगा। खास बात यह है कि कोरबा विधायक अग्रवाल जो अभी प्रदेश में राजस्व मंत्री भी हैं, सन् 1977 में 8वीं तक कक्षा में प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई यहां से पूरी की की। उस समय गिनती के ही कमरे हुआ करते थे, वि लेकिन अब यहां बेंच-डेस्क की व्यवस्था के साथ पर दो मंजिला स्कूल भवन भी तैयार हो चुका है