Tuesday, July 8, 2025

75 लाख अतिरिक्त LPG कनेक्शन देगी सरकार, जानिए क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली, अभी हाल ही में रक्षाबंधन से पहले सरकार ने देश में घरेलू एलपीजी गैस के कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी। इस एलान के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी एलान किया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत और 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी।

उज्ज्वला योजना के तहत ये कनेक्शन 3 साल यानी 2026 तक दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने के की मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक सरकार ने 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ ही सिलेंडर की पहली रीफिलिंग भी मुफ्त में की जाती है। इसके अलावा सरकार इस योजना के तहत गैस चूल्हा भी फ्री में देती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -