Thursday, July 24, 2025

सुशासन तिहार 2025 के तहत ग्राम पंचायत जटगा समाधान शिविर का हुआ आयोजन

कोरबा 30 मई 2025/जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कलस्टर जटगा में आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मौके पर प्रदान किया गया।
समाधान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ पवन कुमार सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ने संबोधित करते हुए कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाना था, जिसमें अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। ग्रामीणजनों ने समाधान शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी सिंह तंवर, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जाखड़, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री तुलाराम भारद्वाज, जनपद सदस्य श्री रघुराज सिंह,श्री पवन पोया, जनपद पंचायत सीईओ श्री जय प्रकाश डडसेना सहित खंड स्तर के विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, 9 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -