Saturday, October 25, 2025

जीआरपी जवान गांजा के साथ गिरफ्तार, तस्करों से करता था वसूली

बिलासपुर : एसीसीयू की टीम ने एक सूचना के आधार पर गांजा तस्करी करते हुए जीआरपी के जवानों को पकड़ा है। बताया जाता है कि जीआरपी के जवान तस्करों को पकड़ने के बाद गांजा जब्त करते थे। इसके बाद उसे नशे का कारोबार करने वालों के पास सप्लाई कर देते थे। मामले में एसीसीयू की टीम उनके सहयोगियों की तलाश कर रही है।

एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कुछ लोग गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इस पर एसीसीयू की टीम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान पुलिस की टीम ने चार लोगों को पकड़ा। उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा जब्त की गई। पूछताछ में पता चला कि चारो लोग जीआरपी के जवान हैं। बताया जाता है कि जवान रेलवे से गांजा की तस्करी करने वालों को पकड़कर गांजा जब्त करते थे।

जवान गांजा तस्करों को छोड़ने के एवज में मोटी रकम वसूलते थे। इसके बाद गांजा को नशे के कारोबारियों के पास बेच देते थे। पुलिस की टीम आरोपित जवानों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस की टीम इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -