Thursday, October 23, 2025

GST चोरी, जांच में पता चली ये चौंकाने वाली बात

रायपुर: फर्जी बिलों के आधार इनपुट टैक्स क्रेडिट की चोरी करने वाले रायपुर के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की रायपुर जोनल यूनिट ने 92 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर के इन दोनों कारोबारियों ने अपनी फर्मों से दिल्ली की कई फर्जी कंपनियों से फर्जी खरीद दर्शाते हुए 94 करोड़ और 41 करोड़ की इनवाइसिंग की। इन्ही फर्जी बिलों के आधार पर 24 करोड़ से ज्यादा का इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए क्लेम किया।

जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि कागजों में दिखाए गए एमएस टीएमटी, एमएस एंगल और एमएस चैनल जैसे माल की न तो कोई वास्तविक डिलीवरी ही नहीं की गई थी। पूरा कारोबार कागजों में किया गया। अफसरों का कहना है कि इस रैकेट से जुड़ी अन्य फर्में को भी जल्द सामने लाया जाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -