Saturday, October 25, 2025

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 हेतु अभ्यर्थियों और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी

जांजगीर-चांपा, 24 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार प्रातः 10:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में जैमर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक विशेष कर्मचारी की नियुक्ति की गई है, जो जैमर के संचालन हेतु प्रशिक्षित रहेगा। इन कर्मचारियों के प्रशिक्षण और कार्य की निगरानी संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी।पुलिस बल द्वारा परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी पुलिसकर्मी परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।सभी परीक्षार्थियों की हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग के माध्यम से जांच की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी केवल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाएगी।
साथ ही, प्रत्येक कक्ष में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी, ताकि परीक्षार्थियों को समय की सही जानकारी मिल सके।

परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:

परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पूर्व, सुनिश्चित करें, ताकि प्रवेश प्रक्रिया व जांच समय पर पूर्ण की जा सके।सुबह 10:30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा ।अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें एवं केवल चप्पल पहनकर आएं। जूते, मोजे पहनना वर्जित है।कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, चेन, कड़ा आदि पहनकर आना मना हैमोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों/नकल आदि का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -