हरियाणा में गुरुग्राम के सोहना कस्बा स्थित अरावली के जंगल में बिजली की हाईटेंशन लाइन के पोल पर एक युवक और युवती की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली है। दोनों एक साथ काम करते थे और पिछले 3 दिनों से लापता थे। घटना स्थल पर एक बाइक भी बरामद हुई है। सदर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के गांव जावा की रहने वाली अंजू (22) फिलहाल अपनी बहन के घर गुरुग्राम जिले के गांव निबोठ में रहती। अंजू पास में ही एक कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी में नूंह जिले के गांव कोट निवासी रोहित भी काम करता था। दोनों 4 अक्टूबर को अचानक लापता हो गए थे। अंजू के गायब होने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट निबोठ चौकी में दर्ज कराई थी।