Thursday, July 24, 2025

जिम के कर्मचारी ने किया सुसाइड, प्रेमिका के छोड़ जाने से था दुखी

भिलाई : स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत चौहान टाउन में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान विकास धनी के रूप में हुई है, जो सूर्या मॉल स्थित एक जिम में काम करता था। पुलिस को आशंका है कि युवक ने आत्महत्या की है हालांकि अभी मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार विकास बीते कुछ समय से परिजनों से अलग रहकर चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। करीब एक माह पहले वह युवती किसी कारणवश अपने घर लौट गई थी जिससे विकास पिछले कुछ समय से अकेला रह रहा था।

परिजनों ने बताया कि विकास से रोजाना फोन पर बात होती थी। 26 मई की रात करीब 11:30 बजे उसकी अपने पिता से अंतिम बार बात हुई। इसके बाद 27 मई को जब परिजनों ने कई बार कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला तो वे चिंतित हो उठे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -