Monday, July 7, 2025

CG Crime News : ट्रक ड्राइवर की अर्धनग्न लाश मिली

रायपुर : नवापारा में एक व्यक्ति की दुकान के सामने लोहे की रेलिंग पर अर्धनग्न लाश लटकी मिली है। आसपास गुजरने वाले लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना इलाके के ग्राम पंचायत कुर्रा का है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के रूप में हुई है। वो भिलाई का रहने वाला था और ट्रक ड्राइवर था।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को नवापारा सीएचसी भिजवा दिया था। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -