प्रेरणा महिला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पूर्व के आवासीय परिसर में स्थित सीनियर क्लब में दिनांक 27 जुलाई 2023 सायः 4ः30 बजे ’’सावन सखी मिलन समारोह’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर से पधारी श्रीमती प्रभा कटियार, प्रथम महिला सीएसपीजीसीएल, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम में आकृति महिला मंण्डल मड़वा की अध्यक्षा श्रीमती निवेदिता बंजारा एवं संकल्प महिला मण्डल कोरबा पश्चिम की अध्यक्षा श्रीमती निहारिका शर्मा विशेष आमंत्रित सदस्या के रूप में उपस्थित रही। श्रीमती अल्का शर्मा की अध्यक्षता में तींज उत्सव कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में कमेटी द्वारा अनेकता में एकता दर्शाया गया महिलाओ द्वारा प्रकृति के पांच तत्व पानी, हवा, आग, और अकाश (पंचतत्व) पर सुंदर सी प्रस्तुति जिसका उद्देश्य था- प्रकृति संरक्षा जिसे काफी सराहा भी गया। सभी महिलाओं ने सावन झूले का आनंद लिया। प्रेरणा महिला मण्डल के सदस्यों द्वारा बनाई गई कलाकृतियो का प्रदर्शनीय भी रखी गई। कार्यक्रम में सावन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी के बीच में सावन क्वीन ’शांति पटेल’ चुनी गई एवं रनर ’गीता पैकरा’ रहीं। कार्यक्रम मे उपस्थित उपाध्यक्षा श्रीमती अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, विभा कुरनाल, प्रियंका पाटले, अल्का कंसल, सचिव अनिता टंण्डन, कोषाध्यक्ष स्मिता शर्मा सहसचिव पदमा जांगड़े, रंजिता कश्यप खेल सचिव सीमा राजपूत, अनामिका गुप्ता, रही।
कार्यक्रम में मंच का संचालन हेमलता गुरूपंच एवं सुनीता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रेरणा महिला मण्डल का सफल एवं सराहनीय योगदान रहा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -