हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि झुका हुआ जाट, टूटी खाट किसी काम की नहीं होती। किसान नेता राकेश टिकैत जाट हैं, लेकिन उसके आंसू नहीं दिखे। साक्षी मलिक भी जाट है, लेकिन उपराष्ट्रपति को उसके आंसू नहीं दिखे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विवादित बयान दे चुके हैं।
उदयभान ने ये दिया बयान उदयभान सोमवार को हरियाणा के जींद जिला में पहुंचे थे। यहां उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को निशाने पर लिया। उदयभान ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान भी यह देखना चाहिए था कि उन किसानों में 80% जाट थे। राकेश टिकैत के आंसू भी नहीं दिखे थे, वह भी जाट था।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जब महिला पहलवान साक्षी मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी तो हमारी आंखों में भी आंसू आ गए थे। उस समय उपराष्ट्रपति जी को यह नहीं लगा कि ये भी जाट हैं।