Thursday, October 10, 2024

जरण्डीह धवलपुर में मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अमला मुस्तैद

- Advertisement -

गरियाबंद 03 अगस्त 2023/विकासखण्ड गरियाबंद के जरण्डीह धवलपुर में मलेरिया के केस पाये जाने की सूचना पर स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अमले ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। 267 लोगों की अबादी वाले जरंडी धवलपुर में ग्रामीणों का मलेरिया एवं स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही लोगों को आवश्यक दवाईयों एवं मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। गांव में मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ नजर बनाये हुए है। घर-घर सर्वे कर सर्दी, बुखार, डायरिया, मलेरिया आदि स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं। अस्वस्थ लक्षण वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकों द्वारा आवश्यक दवाईयां दी जा रही है। आज एसडीएम गरियाबंद श्री भूपेन्द्र साहू, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ श्री नरसिंग ध्रुव सहित ब्लाक मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी पहुंचकर गांव में स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव एवं बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक साफ-सफाई रखने तथा दवाईयों के उपयोग करने के बारे में बताया।
उल्लेखनीय है कि जरण्डीह धवलपुर में मलेरिया के केस पाये जाने की सूचना पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने स्वास्थ्य अमले को तत्काल गांव में पहुंचने के निर्देश दिये थे। साथ ही गांव के लोगों का स्वास्थ्य जांच करने, मलेरिया बचाव के दवाई वितरण करने, मच्छरदानी एवं मच्छरनाशक दवाईयों के छिड़काव करने के निर्देश दिये थे। इसके अलावा अस्वस्थ लोगों को दवाईयों के माध्यम से ईलाज करने तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों का अस्पताल में भर्ती कर ईलाज करने के भी निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में स्वाथ्य अमले की टीम द्वारा गांव में पहुंचकर मलेरिया एवं स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही मच्छरदानी का उपयोग करने बीमारी की स्थिति के बारे में मितानिन या स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सूचित करने कहा जा रहा है। जिससे समय रहते अस्वस्थ लोगों का ईलाज किया जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -