Thursday, January 15, 2026

कोरबा में फिर खूनी मोड़: खाई में गिरी कार, दो परिवार उजड़े

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ दिया। मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास एक कार बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार में भीषण आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बिलासपुर के तोरवा निवासी गोपाल चंद्र डे (42) और अरुण सेन (36) के रूप में हुई है। दोनों तातापानी में चल रहे महोत्सव में टेंट लगाने के काम से शामिल होने के लिए तड़के बिलासपुर से निकले थे। इसी दौरान कोरबा पहुंचते ही यह भयावह हादसा हो गया।

बाहर निकलने से पहले ही भड़क उठी आग

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, कार (CG-10-BF-1673) के खाई में गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वे किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी वाहन में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वे कार के अंदर ही जिंदा जल गए। हादसे के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों ने खाई में जलती हुई कार देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों के अवशेषों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद बुधवार सुबह परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -