Monday, January 13, 2025

फ्रांस में दंगे रोकने के लिए मांगी थी मदद, योगी के ऑफिस की ओर से आया ये जवाब

- Advertisement -

फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक लड़के की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद फ्रांस में लगातार तीन दिनों से बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच एक ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया गया था कि फ्रांस के दंगे रोकने के लिए भारत से योगी आदित्यनाथ को भेजा जाना चाहिए। ये ट्वीट वायरल हुआ तो योगी आदित्यनाथ के पर्सनल ऑफिस के अकाउंट से जवाब भी आ गया।

योगी से मदद मांगने वाला ट्वीट वायरल 

दरअसल, खुद को जर्मनी के एक सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर जॉन कैम बताने वाले ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “फ्रांस में जारी दंगों को काबू करने के लिए भारत को योगीआदित्यनाथ को जरूर भेजना चाहिए और वह 24 घंटे में हालात पर काबू पा लेंगे।”

https://twitter.com/njohncamm/status/1674759553559277569?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1674759553559277569%7Ctwgr%5E2f639dad18aafceb5f55916890b07446368e9a4b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fnational%2Fviral-tweet-seeks-yogi-s-help-to-stop-riots-in-france-gets-reply-from-yogi-office-personal-account-2023-07-01-971622

वायरल ट्वीट पर आया ये जवाब
इस वायरल ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ के पर्सनल ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से जवाब आया है। ‘योगी आदित्यनाथ ऑफिस’ के नाम से किए गए रीट्वीट में लिखा है, “जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया शांति तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है।”

वायरल ट्वीट वाले अकाउंट की पुष्टी नहीं 
हालांकि बताया जा रहा है कि फ्रांस के दंगे रोकने के लिए योगी से मदद मांगने वाला एक फर्जी अकाउंट है जो प्रोफेसर जॉन कैम के नाम से ट्वीट कर रहा है। वहीं जिस ट्विटर अकाउंट से जवाब आया है वह ना तो योगी आदित्यनाथ का निजी ट्विटर अकाउंट है और ना ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -