फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक लड़के की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद फ्रांस में लगातार तीन दिनों से बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच एक ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया गया था कि फ्रांस के दंगे रोकने के लिए भारत से योगी आदित्यनाथ को भेजा जाना चाहिए। ये ट्वीट वायरल हुआ तो योगी आदित्यनाथ के पर्सनल ऑफिस के अकाउंट से जवाब भी आ गया।
योगी से मदद मांगने वाला ट्वीट वायरल
दरअसल, खुद को जर्मनी के एक सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर जॉन कैम बताने वाले ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “फ्रांस में जारी दंगों को काबू करने के लिए भारत को योगीआदित्यनाथ को जरूर भेजना चाहिए और वह 24 घंटे में हालात पर काबू पा लेंगे।”
India must send @myogiadityanath to France to control riot situation there and My God,he will do it within 24 hours.
— Prof.N John Camm (@njohncamm) June 30, 2023
वायरल ट्वीट पर आया ये जवाब
इस वायरल ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ के पर्सनल ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से जवाब आया है। ‘योगी आदित्यनाथ ऑफिस’ के नाम से किए गए रीट्वीट में लिखा है, “जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया शांति तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है।”
Whenever extremism fuels riots, chaos engulfs and law & order situation arises in any part of the globe, the World seeks solace and yearns for the transformative "Yogi Model" of Law & Order established by Maharaj Ji in Uttar Pradesh. https://t.co/xyFxd1YBpi
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 1, 2023
वायरल ट्वीट वाले अकाउंट की पुष्टी नहीं
हालांकि बताया जा रहा है कि फ्रांस के दंगे रोकने के लिए योगी से मदद मांगने वाला एक फर्जी अकाउंट है जो प्रोफेसर जॉन कैम के नाम से ट्वीट कर रहा है। वहीं जिस ट्विटर अकाउंट से जवाब आया है वह ना तो योगी आदित्यनाथ का निजी ट्विटर अकाउंट है और ना ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट है।