Friday, October 24, 2025

गृहमंत्री विजय शर्मा ने घायल टीआई सोनल ग्वाल और एसडीओपी भानु प्रताप सिंह का हाल जाना

रायपुर – रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने घायल टीआई सोनल ग्वाल और एसडीओपी भानु प्रताप सिंह का हाल जाना। दरअसल, नक्सलियों ने कल यानी 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था। इससे पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए खदान में एक JCB में आग लगा दी थी।

खबर के बाद एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।इस दौरान वह खदान में जली हुई JCB के पास गए। जैसे ही वह मशीन के पास पहुंचे। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में तीनों पुलिस अधिकारी आ गए। घायल टीआई सोनल ग्वाला बिलासपुर के रहने वाले हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -