रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवानों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
कोरबा: गेवरा बस्ती में विद्युत लाइन पर काम करते समय ठेका कर्मी की करंट से मौत
गृह मंत्री शाह ने कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर चले अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान में जवानों की बहादुरी और शौर्यपूर्ण प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सुरक्षाबलों ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया है, वह नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।