Friday, October 4, 2024

Horoscope Today: सिंह राशि वाले सेहत को लेकर रहें सावधान, कन्या राशि वालों को मिलेगी खुशी; जानें अपना राशिफल

- Advertisement -

रविवार को सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, कार्यभार में कुछ कमी आएगी तो वहीं मानसिक तनाव भी कम होगा. कुंभ राशि के व्यापारी वर्ग को आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सही समय का इंतजार करें जल्दी ही आपको लाभ होगा.

मेष – इस राशि के लोग ऑफिशियल काम पूरी ईमानदारी के साथ करें, काम के प्रति ईमानदारी से बॉस प्रसन्न होकर सैलरी बढ़ाने का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग को पुरानी योजनाओं में समय की मांग को देखते हुए कुछ परिवर्तन लाने होंगे, जिससे व्यापार और ग्राहकों की संख्या में बढ़त हो सके. युवाओं को अपने अंदर के अहंकार को मिटाने का प्रयास करना होगा, अन्यथा अहंकार आपसे कई चीजें छीन सकता है. पारिवारिक माहौल मन को कुछ अशांत कर सकता है, जिस कारण महत्वपूर्ण फैसले लेते समय कई तरह के वैचारिक मंथन से घिर सकते हैं. सेहत की बात करें तो जो लोग अक्सर पेट से संबंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं, उन्हें अब किसी अच्छे डॉक्टर से  परामर्श लेना चाहिए.

वृष – वृष राशि के जो लोग किसी कंपनी का संचालन करते हैं या उनकी वर्कशॉप है तो आज के दिन वह आर्थिक विषयों को लेकर कुछ सोच में पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग कार्य और उत्पाद की गुणवत्ता में कमी न आ पाए इस बात का खास ध्यान रखें. इसके लिए यदि आपको परिश्रम अधिक करना पड़े तो निसंकोच करें. जिन युवाओं के गुरु हैं वह उनके पास जाकर उनसे आशीर्वाद लें, यदि मिलना संभव नहीं है तो फोन के माध्यम से ही हाल-चाल लें. घरेलू विवाद में किसी भी तरह की कानाफूसी या परपंच से दूर रहें, आपकी कानाफूंसी आग में घी का काम कर सकती है. सेहत में इंफेक्शन के प्रति सजगता रखें, अन्यथा आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

मिथुन – इस राशि के सरकारी स्थलों में कार्यरत लोगों को सरकार की तरफ से विशेष लाभ मिलने की संभावना है, जिसके लिए पहले से ही अपना अकाउंट और इमेज दोनों ही साफ-सुथरी रखें. बिजनेस से जुड़े लोगों को व्यापारिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आज का दिन युवाओं के लिए मानसिक रूप से दबाव वाला हो सकता है, लेकिन दिन के मध्य में आत्मबल मजबूत होता दिखाई देगा. घर में सभी सदस्यों की मौजूदगी पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाएगी, सभी लोग इस समय को इंजॉय करेंगे. हेल्थ को लेकर जो लोग पहले से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, वह ध्यान रखें और दवा नियमित रूप से लें.

कर्क – कर्क राशि के लोगों के पास ज्ञान है तो इसे जाहिर न करें, खासतौर पर कर्मक्षेत्र में बॉस के सामने ज्ञान का बखान करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है. व्यापार की बात करें तो आज का दिन सामान्य रहेगा, खरीदी और बिक्री का आकलन करने के बाद पाएंगे कि न तो आज आपको नुकसान हुआ है और न ही लाभ. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में आलस्य न करें, क्योंकि यह समय जो भी आप पढेंगे वह परीक्षा में बहुत काम आएगा. यदि अपनों के साथ रहते हैं तो प्रयास करें कि आपकी किसी बात से माता-पिता का दिल न दुखे, क्योंकि किसी बात को लेकर मां के नाराज होने की आशंका है. सेहत में बहुत अधिक ठंडा पानी पीने से बचे, यदि धूप से आए हैं तो भी तुरंत पानी मत पिए क्योंकि ठंडा गरम की वजह से तबीयत खराब हो सकती है.

सिंह – सिंह राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा, कार्यभार में कुछ कमी आएगी तो वही मानसिक तनाव भी कम होगा. बिजनेस करने वालों की मेहनत जाया नहीं जाएंगी, पिछला प्रयास वर्तमान समय में उन्नति दिलाने वाला चल रहा है. सामाजिक रूप से स्थितियां बहुत अच्छी नहीं है या यूं कहें कि समय ही नहीं रहेगा कि आप समाज को समय दे पाएं. जीवनसाथी की भावनाओं को समझना होगा, साथ ही छोटी बहन को करियर को लेकर मार्गदर्शन करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं, ऐसे में काम की जगह आराम को वरीयता दें.

कन्या – कन्या राशि के जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उन्हें एकांत में बैठकर काम करना चाहिए. लोगों की आवाजाही और शोर-शराबा कार्य में गलती की गुंजाइश को बढ़ा सकता है. लोहा व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है, अच्छी डील हाथ लगने की संभावना है. युवा वर्ग प्रश्नों के उत्तर ढूंढने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करने के बजाय दिमाग से मेहनत कराएं अपने प्रयास और सूझबूझ से प्रश्नों का उत्तर खोजें. नजदीकी संबंधों में खटास आने की आशंका बनी हुई है, इसलिए वर्तमान समय में संबंधों को जोड़ कर मजबूत रखना होगा. सेहत में बुजुर्ग व्यक्तियों को बहुत अधिक ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचना होगा, क्योंकि आपको चेस्ट इंफेक्शन होने की आशंका है.

तुला – इस राशि के जो लोग सुपरवाइजर की जॉब पर हैं उन्हें अन्य लोगों के काम पर पैनी निगाह बनाकर रखनी होगी. व्यापारी वर्ग नए व्यापार के साथ पुराने व्यापार पर भी फोकस रखें, कहीं ऐसा न हो एक के चक्कर में दूसरा व्यापार ठप हो जाए. युवाओं को धर्म कर्म करते रहना चाहिए, इसके लिए वह दिन की शुरुआत ईश्वर की आराधना से करें तो वही जरूरतमंद लोगों की मदद भी करें. आज का दिन पारिवारिक मौज मस्ती में व्यतीत होगा तो वहीं दूसरी और बड़ों का सानिध्य भी प्राप्त होगा. सेहत की बात करें तो ऊंचाई में काम करते समय अलर्ट रहें क्योंकि गिरकर कमर में चोट लगने की आशंका है.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के रिसर्च से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिलेगा, अवसर को अच्छे से भुनाने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को कार्य के प्रति आनाकानी दिखाने से बचना होगा, यह समय मेहनत करने के लिए है इसलिए मेहनत से पीछे न हटे. विद्यार्थी वर्ग को ऑनलाइन पढ़ाई करने में कुछ रुकावटें महसूस हो सकती है, इस समय आपको सतर्कता एवं एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता रहेगी. यदि छोटे भाई बहन आर्थिक रूप से मदद मांगते है तो उन्हें इनकार न करें, और अपनी तथा अनुसार मदद जरूर करें. सेहत की दृष्टि से आज का दिन सामान्य है.

धनु – धनु राशि के लोगों पर कार्य की व्यवस्था और अधिकता के कारण मेंटली प्रेशर अधिक रहेगा, इस समय आपको सभी आयामों पर संतुलन बनाकर चलना होगा. व्यापारी वर्ग को आज कई बड़े निवेश करने पड़ सकते हैं, लेकिन उसके प्रति उत्तर में कम मुनाफा मिलता नजर आ रहा है. युवा किसी बात को लेकर असंतुष्ट नजर आ सकते हैं, छोटी-छोटी बातों पर मन छोटा करने से बचें. जीवन में इस तरह के उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलते रहते हैं. आज के दिन पैतृक जमीन, जायदाद और मकान की खरीदी-बिक्री की संभावना बनेगी. वर्तमान समय में फिसलने वाली जगहों से दूर रहें क्योंकि गिरकर चोट लग सकती है जिसमें आप लहूलुहान भी हो सकते हैं.

मकर – मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई बात अनुचित लगती है तो उसे लेकर उच्च अधिकारी से चर्चा करनी चाहिए. कर्मचारियों का सपोर्ट व्यापार को उन्नति के शिखर तक पहुंचाने में मदद करेगा, सफलता के बाद कर्मचारियों का आभार व्यक्त करना न भूलें. युवा वर्ग आज के दिन की शुरुआत से ही कठोर मेहनत करेंगे तो निस्संदेह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. परिवार में सभी का सपोर्ट मिलेगा, उनका सपोर्ट बिगड़े हुए कार्यों को बनाने में मदद करेगा. इस समय कमर दर्द से परेशान हो सकते हैं, यदि पढ़ाई करते है तो झुककर बैठके पढ़ाई करने से बचें अन्यथा दर्द की शिकायत बढ़ सकती है.

कुंभ – कुंभ राशि के लोगों को इधर-उधर की बातों की जगह ऑफिशियल काम पर पूरा फोकस बनाए रखना है. व्यापारी वर्ग को आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सही समय का इंतजार करें जल्दी ही आपको लाभ होगा. युवाओं ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं उसे हासिल करने के लिए आपको जमकर मेहनत करनी है, फिर आपको निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. पिता व बड़ी बहन के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, यदि सेहत में गिरावट देखने को मिलती है तो तत्काल एक्शन लें. सेहत की बात करें तो छोटी मोटी बीमारी जैसे सिर दर्द, शारीरिक थकान आदि समस्याएं बनी रहेगी.

मीन – मीन राशि के लोग कार्यों की सूची तैयार कर लें क्योंकि दिन भर काम को लेकर काफी व्यस्त रहना पड़ सकता है. कारोबारियों को सोचा गया मुनाफा मिलने में संदेह है, जिसे लेकर आपको बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है. दिन की शुरुआत इष्ट आराधना से करें, इसके साथ ही घर से बाहर जाते समय प्रभु को प्रणाम करने के साथ-साथ माता-पिता के पैर छूकर निकलें. जिन लोगों को पहली सैलरी मिली है, वह मां के लिए उपहार लेकर जरूर जाएं, आपके ऐसा करने से वह आपसे बहुत खुश हो सकती है. सेहत में उन लोगों को सचेत रहना चाहिए जिन्हें एक बार हार्ट अटैक आ चुका है, इसलिए तनाव से बचें और मस्त रहें.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -