Monday, July 7, 2025

दिल्ली के पीतमपुरा में भीषण हादसा, घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के एक घर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वाले पांच लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी वह चार मंजिला है. पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी. जानकारी के मुताबिक, शॉट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगने का शक है. दमकल विभाग का कहना है कि घर में लकड़ी का सामान ज्यादा होने से आग तेज़ी से फैली है.

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 8 बजे मिली थी. यह घर पितमपुरा के ZP ब्लॉक में स्थित है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 लोगों को रेस्कयू भी किया है.

अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -