Wednesday, September 17, 2025

CG Road Accident : भीषण सड़क हादसा, अंडर ब्रिज में दो बाइक सवार की आपस की जोरदार टक्कर

तिल्दा नेवरा : तिल्दा अंडर ब्रिज में भीषण सड़क हादसा हुआ हैं. दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत हो गई. बता दें कि अंडर ब्रिज के लास्ट टर्निग के पास ये बड़ा हादसा हुआ हैं.

जानकारी के अनुसार एसपी साइन सवार नाबालिक दो बालक अंडर ब्रिज से होकर शासाहोली की ओर जा रहे थे तभी शासाहोली की ओर से तिल्दा आ रहे पल्सर सवार बिज्जू मरकाम आ रहा था तभी दोनो की भिड़त हो गई. बिज्जु मरकाम के पैर और शिर में गंभीर चोटे आई है वहीं नाबालिक बाइक सवार बालाको के हाथ पैर में चोटे आई है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -