Saturday, August 2, 2025

तहसील कार्यालय परिसर अकलतरा व चांपा में एचएसआरपी कैम्प का आयोजन

जांजगीर-चांपा 18 जून 2025 /जिले के वाहन स्वामियों की सुविधा हेतु परिवहन विभाग द्वारा तहसील कार्यालय परिसर अकलतरा में 19 जून 2025 को तथा तहसील कार्यालय परिसर चांपा में 20 जून 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक एचएसआरपी (HSRP) कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू ने बताया एचएसआरपी कैम्प के माध्यम से जिले के समस्त पंजीकृत वाहन स्वामियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा वाहन चालकों को नामित एजेंसी द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्रदान की जाएगी।इसके अतिरिक्त वाहन स्वामी https://cgtransport.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकते हैं। नामित एजेंसी के माध्यम से एचआरएसपी प्लेट की पूरी प्रक्रिया निर्धारित दर पर की जाएगी।जिले के समस्त पंजीकृत वाहन स्वामी समय रहते अपने वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लगवाकर आवश्यक परेशानी और जुर्माने से बच सकें

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -