Wednesday, July 2, 2025

पति दूसरी शादी करना चाहता था, पत्नी ने किया सुसाइड

कांकेर । भानुप्रतापपुर में रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मरने वाली महिला की मां न्याय की गुहार लगा रही है. उनका कहना है कि बेटी ऐसा फैसला कभी न लेती. उसके दो बच्चे हैं. उसके पति ने उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. वह आए दिन सौतन लाने की धमकी देता था. इसी तरह की बातों से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया. मां की मांग है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो. Suicide मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे भानुप्रतापपुर में एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की. शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई. रात में परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वे थाने पहुंचे.

बताया गया कि मृतिका संगीता कोसरे, पति अमित कोसरे का विवाह 5 साल पहले हुआ था. इनके दो बच्चे हैं. मृतिका के पति अमित कुमार वाहन चालक है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे उसकी पत्नी बैंक जाने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद अमित और घर के बाकी लोग भी अपने काम पर लग गए. रात तक महिला घर नही पहुंची, तब पतासाजी की गई. इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर महिला की लाश मिलने की जानकारी मिली. पुलिस से संपर्क करने पर घटना की पूरी जानकारी मिली.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -