कोरबा : जिले के कुसमुंडा आदर्श नगर स्थित सरदारिन चाल के पास अपने मकान में दुर्योधन मोहंता नहा कर कपड़ा सुखा रहा था अचानक से कपड़ा सुखाने वाले तार में करेंट आ गया जिससे वह चिपक गया था, पत्नी भारती मोहंता द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया जिसमे खुद वह बिजली के चपेट में आ गई , जिससे पति पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, पड़ोसियों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, दुर्योधन मोहंता एमपीटी कंपनी में काम करता था,जो मूल निवासी उड़ीसा का था आदर्श नगर में खुद का मकान था जिनका एक 10 साल का एक बेटा है।
Korba News : घर के आंगन में कपड़ा सुखा रहा था पति, करेंट में चिपके देख पत्नी ने लगाया हाथ पति पत्नी दोनों की हुई मौत
- Advertisement -
- Advertisement -