Monday, July 7, 2025

पति-पत्नी, 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत:कमरा बंद करके सोया परिवार…न चीखें आईं न पड़ोसियों का पता चला; बाहर से ताला बंद था

बरेली में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और 3 बच्चे हैं। सुबह धुआं उठता देखा तो आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची, तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी।

पुलिस को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या किन्हीं अन्य कारण से घर में आग लग गई। परिवार सो रहा था ऐसे में शायद उन्हें जब तक पता चला तब तक आग बढ़ चुकी थी और वह बाहर नहीं निकल पाए। एक और आशंका यह भी है कि कमरे में धुआं भरने के चलते सभी की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है।

DM रविंद्र कुमार ने कहा, जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार वालों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही अंतिम संस्कार का खर्च भी प्रशासन उठाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -