Monday, July 7, 2025

‘मैं विनायक गोयल बोल रहा हूं, जहां मिलेगा हाथ-पैर काटूंगा’:BJP प्रत्याशी का ऑडियो वायरल, युवक को दी गालियां, अब बोले- पुरानी घटना है

छत्तीसगढ़ की चित्रकोट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वो एक युवक को जातिगत गालियां देते सुनाई पड़ रहे हैं। करीब 1 मिनट 51 सेकंड के इस ऑडियो में वो कह रहे हैं कि ‘मैं विनायक गोयल बोल रहा हूं, तू मुझे जहां मिलेगा वहां हाथ-पैर काटूंगा’।

हालांकि, विनायक गोयल ने इसे डेढ़ साल पुराना विवाद बताया है। इधर, आदिवासी समाज ने इसकी निंदा की है। हालांकि दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

विनायक गोयल को भाजपा ने चित्रकोट से टिकट दिया है।
विनायक गोयल को भाजपा ने चित्रकोट से टिकट दिया है।

वायरल ऑडियो में क्या है?

विनायक – टेकामेटा पंचायत में आपकी गाड़ी लगी है क्या?
युवक- हां, मेरी गाड़ी लगी है। लेकिन टेकामेटा से आप कौन हो?

विनायक – मैं सरपंच हूं, गाड़ी किसको पूछकर लगाए हो?
युवक- विनायक गोयल नाम का कोई सरपंच नहीं, वहां तो कोई महिला हैं सरपंच।

विनायक – मैं उसका पति हूं, तू गाड़ी हटा वहां से। (इसके बाद विनायक ने गालियां दीं)
युवक – मैं नहीं जानता हूं भैया आप को।

विनायक – तेरी गाड़ी यदि तोकापाल ब्लॉक में चली तो तू मुझे जहां मिलेगा वहीं मारूंगा। तू विनायक गोयल को नहीं जानता है। जहां मिलेगा तेरा हाथ पैर काटूंगा।
युवक- नहीं जानता हूं तो कहूंगा न की नहीं जानता।

विनायक – (विनायक की तरफ से गालियां दी गईं और फोन रख दिया गया।

ऑडियो करीब एक से डेढ़ साल पुराना है- विनायक गोयल

ऑडियो वायरल होने के बाद दैनिक भास्कर ने BJP प्रत्याशी विनायक गोयल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ये व्यक्तिगत मामला है। ऑडियो करीब एक से डेढ़ साल पुराना है। जब उनसे पूछा गया कि, आखिर ऐसा क्या विवाद हुआ जिससे आपकी बहस हुई और आपने गालियां दी? उन्होंने कहा कि- लंबी कहानी है। ऐसा कहकर उन्होंने फोन रख दिया।

आदिवासी समाज ने की निंदा

सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने कहा- फिलहाल मैंने ऑडियो को सुना नहीं है। लेकिन जिस तरह से बातें मुझे पता चल रही है कि उन्होंने जातिगत टिप्पणी की हैं, वो गलत है। वो एक जनप्रतिनिधि हैं, अभी BJP ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। इस तरह से उन्हें किसी भी व्यक्ति को गालियां नहीं देनी चाहिए। हम इसकी निंदा करते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -