Tuesday, October 14, 2025

IAF statement on F16 and JF17: IAF प्रमुख बोले, दुश्मन देश की झूठी कहानियों से वायुसेना की साख नहीं घटेगी

IAF statement on F16 and JF17 नई दिल्ली | 3 अक्टूबर 2025| भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि उनके फाइटर जेट्स ने भारतीय वायुसेना के किसी विमान को मार गिराया है। उन्होंने दो टूक कहा कि “ये सब मनोहर कहानियां हैं, अगर पाकिस्तान के पास सबूत हैं, तो दुनिया के सामने लाकर दिखाए।”

Security Force Action : म्यांमार सीमा से चलाता था तस्करी का नेटवर्क, उग्रवादी सरगना धराया

🇮🇳 भारत ने F-16 और JF-17 को गिराया: IAF

एयर चीफ ने आगे दावा किया कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 (F-16) और जेएफ-17 (JF-17) जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों को मार गिराया था, और इसके पर्याप्त सबूत भारत के पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार दुष्प्रचार और झूठे नैरेटिव गढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।

पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की भारत की नाराज़गी की फ़िक्र क्यों नहीं करता है?

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -