Friday, October 24, 2025

महाकुंभ में जा रहे हैं तो जरूर घर ले आएं ये 6 चीजें, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Mahakumbh 2025 : दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला ‘महाकुंभ’ में  स्नान के लिए हर रोज लाखों की तादाद में श्रद्धालु संगम किनारे एकत्रित हो रहे हैं. सभी का एक ही लक्ष्य है-पापों से मुक्ति, आत्मिक शुद्धि और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति. ऐसे में अगर आप भी 144 साल बाद लगे महाकुंभ में पवित्र स्नान का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो फिर वहां से 6 चीजें घर जरूर ले आएं. इससे घरे में सुख शांति और बरक्कत आएगी.

कुंभ मेले से क्या चीज घर ले आएं – 

गंगाजल –

संगम तट से आप गंगाजल जरूर घर लेकर आएं और पूरे घर में छिड़क दीजिए. इससे घर में सुख शांति और समृद्दि का वास होगा. साथ ही घर में सकारात्मकता आएगी.

संगम मिट्टी – 

महाकुंभ की पवित्र मिट्टी भी आप घर ले आएं.  यह बहुत शुभ माना जाता है. संगम की पवित्र मिट्टी को घर के आंगन या पूजा स्थल पर रखने से सकारात्मकता बनी रहती है. घर में लड़ाई झगड़े नहीं होते हैं.

तुलसी पत्ती – 

वहीं, आप कुंभ मेले से तुलसी की पत्तियां भी ले आएं. इससे घर की दुख-दरिद्रता दूर होती है.

शिवलिंग और पारस पत्थर –

महाकुंभ से आप शिवलिंग और पारस पत्थर भी घर ला सकते हैं. यह बहुत शुभ माना जाता है. इससे भी घर में सुख शांति बनी रहती है.

रूद्राक्ष माला

रूद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है इसे पहनने से मानसिक शांति मिलती है. महाकुंभ से लाई रूद्राक्ष माला का विशेष महत्व है, इसे पहनने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

साधु संतों का आशीर्वाद 

साथ ही कुंभ मेले में आप साधु संतों का आशीर्वाद जरूर लीजिए. आप उनकी सेवा  कर सकते हैं. कुछ दिन उनके सानिध्य में रहें  इससे आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है.

इन चीजों को लेकर आना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आपके जीवन को समृद्ध बनाने में मदद करता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -