Monday, July 7, 2025

IIT-BHU के बीच दीवार का विरोध…5000 छात्रों का प्रदर्शन:मैसेज वायरल- पीड़ित का बयान बदलवा रही पुलिस; गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाने वाले अरेस्ट नहीं

IIT बनारस में गन पॉइंट पर B-Tech सेकेंड ईयर की छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने के आरोपी 100 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके। इस घटना के बाद IIT और BHU के बीच सिक्योरिटी को लेकर दीवार खड़ी करने का प्रस्ताव बना। इस कैंपस बंटवारे के विरोध में सोमवार दोपहर BHU में करीब 5000 छात्र प्रदर्शन पर उतर आए। हाथों में पोस्टर लिए छात्रों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की आवाज बुलंद की।

BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर से सोमवार दोपहर करीब 500 छात्र नारेबाजी करते हुए निकले। धीरे-धीरे इनकी संख्या करीब 5000 हो गई। छात्रों ने इसे सद्भावना रैली नाम दिया है। छात्र मालवीय भवन पहुंचे। यहां उन्होंने मदन मोहन मालवीय को प्रतीकात्मक तौर पर ज्ञापन दिया। इन छात्रों के हाथ में बैनर था। जिस पर लिखा था- हम BHU के लोग। छात्रों का कहना है कि हम कैंपस के बंटवारे को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -