Monday, July 7, 2025

ढहाई गए अवैध निर्माण, निगम ने की कार्रवाई

कोरबा :- दिनांक 23/01/2024 कोरबा सुनालिया पुल से राताखार पुल तक अंदर राठौर भवन के आगे सभी छोटे बड़े अवैध निर्माण व कब्जे को सिंचाई विभाग कोरबा,नगर पालिक निगम कोरबा व राजस्व कोरबा की टीम ने तोडा राजस्व से तहसीलदार पटवारी, निगम से योगेश राठौर,जोन प्रभारी कंवर जी तोडू दस्ता प्रभारी,सिंचाई से sdo साय जी तथा बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, इसी कड़ी में कई सालों से अवैध रूप से रईस खान द्वारा बनाये पोल्ट्री फार्म को तोड़ दिया गया

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -