Sunday, July 6, 2025

रेत का अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग, 13 वाहन जब्त:खनिज माफियाओं पर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, एसपी के निर्देश पर एक्शन में थानेदार

बिलासपुर में खनिज विभाग के साथ ही अब पुलिस ने भी माफिया के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू कर दिया है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर थानेदारों ने रेत के अवैध उत्खनन और ट्रांसपोर्टिंग करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। शुक्रवार को जिले के अलग-अलग थानों की टीम ने अवैध रेत परिवहन कर रहे 13 वाहनों को जब्त किया है।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए एसपी रजनेश सिंह ने सभी थानेदारों को खनिज माफिया पर ऑपरेशन प्रहार चलाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी प्वाइंट लगाकर रेत लेकर जा रहे वाहनों की धरपकड़ की।

बिलासपुर जिले में शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर जागरुकता का संदेश दिया। शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिव्यांगों ने शहर में पहली बार अनूठा प्रयास किया। रैली को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

हाथों में मतदाता जागरूकता का पोस्टर-बैनर और मतदान के संदेशों का नारा लगाते हुए दिव्यांगजनों अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। रैली कलेक्टोरेट से निकली, जिसकी अगुवाई कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने की। रैली में शामिल दिव्यांगों ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए नारा लगाया कि ‘छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें मतदान’

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -