छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े बुजुर्ग को हसिया से काट डाला:सरे बाजार युवक ने किए कई वार; जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत से था गुस्सा

0
24

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुजुर्ग की दिनदहाड़े हसिया से काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में ये वारदात हुई है। घटना के बाद पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी बाजार चौक की है।

जानकारी के मुताबिक मृतक गणपति कौशिक (65 वर्ष) और आरोपी चिन्टू ऊर्फ मनोज कौशिक (24 वर्ष) के पिता कल्लू कौशिक के बीच जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि चिंटू ने गणपति की सरे बाजार हत्या कर दी।

पंचायत में नाकाम हुई सुलह की कोशिश

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर कई बार पंचायत में भी दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका।

जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद बढ़ी रंजिश

जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज कौशिक ने गणपति कौशिक की जमीन के सामने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत भी हुई। जांच के बाद कुछ समय पहले तहसीलदार ने अवैध कब्जे पर बने मकान को ढहा दिया था। इसी की वजह से मनोज गणपति से रंजिश रखने लगा था।

सरे बाजार हसिया से बुजुर्ग काट डाला

बताया जा रहा है कि गणपति बाजार गया था, इसी दौरान मनोज ने अपनी चखना दुकान के पास वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल बिल्हा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।