Tuesday, October 14, 2025

IND W vs PAK W: पाकिस्तान को पीटने के लिए कैसी होगी भारत की Playing 11? इन प्लेयर्स को जगह मिलने की पूरी संभावना

Indian Women vs Pakistan Women: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंकाई को धूल चटाई थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान को जारी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब भारतीय महिला टीम की निगाहें पाकिस्तान को पीटने पर होंगी। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

मंधाना और प्रतिका कर सकती हैं ओपनिंग

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल को मिल सकती है। मंधाना विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं और वह अच्छी लय में भी चल रही हैं। दूसरी तरफ प्रतिका क्रीज पर टिककर बैटिंग करती हैं और उनकी तकनीक भी अच्छी है। तीसरे नंबर पर हरलीन देओल को मौका मिल सकता है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 48 रनों की पारी खेली थी।

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर

चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर को जगह मिल सकती है। जेमिमा रेड्रिगेज को पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है, वनडे क्रिकेट में वह रन बनाने के लिए जूझ रही हैं और लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट उन पर एक बार और भरोसा जता सकता है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है।

दीप्ति शर्मा को मिल सकता है मौका 

ऑलराउंडर के तौर पर दीप्ति शर्मा को चांस मिल सकता है। दीप्ति बेहतरीन गेंदबाजी और निचले क्रम पर उतरकर अच्छी बल्लेबाजी में माहिर हैं। श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने 53 रन बनाए थे। इसके अलावा तीन विकेट भी हासिल किए थे और जीत में अहम रोल निभाया था।  गेंदबाजी आक्रमण में श्री चारानी, क्रांती गौड, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा को मौका मिल सकता है। इन प्लेयर्स ने पिछले कुछ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, श्री चारानी, क्रांती गौड, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -