Wednesday, September 17, 2025

15 अगस्त तक 10 नये विद्युत उपकेंद्र पूर्ण करने के निर्देश …. एमडी डिस्ट्रीब्यूशन ने ली समीक्षा बैठक।

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह ने क्षेत्रीय ईडी,मुख्य अभियंता तथा अन्य मैदानी अघिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिये । मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा ऊर्जा सचिव एवं स्टेट पाॅवर कंपनियों के अध्यक्ष श्री पी.दयानंद के निर्देशानुसार श्री भीम सिंह ने अधोसंरचना विकास परियोजनाओं में तेजी लाने की हिदायत दी । श्री भीमसिंह ने ऑडिट पैरा के निराकरण के कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारीगण को फटकार लगाते हुये कहा कि एक सप्ताह में 70 प्रतिशत राशि की वसूली की जाए। उन्होंने 33/11 केवी क्षमता के उपकेंद्रों के लंबित कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि 15 अगस्त तक कम से कम 10 नये उपकेन्द्रों का निर्माण पूरा हो जाना चाहिये । जो ठेकेदार समय पर कार्य पूरा करने में कोताही कर रहे हैं ,उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -