Saturday, February 22, 2025

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करना चाहता है भारत, इन खेलों पर भी हैं नजरें

- Advertisement -

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन ग्लास्गो में किया जाना है। वहीं भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 खेलों की मेजबानी का इच्छुक है और 2026 में ग्लास्गो खेलों से बाहर किए गए सभी खेलों का आयोजन भी यहां कराने के लिए तैयार है ताकि देश की मेडल टैली पर असर नहीं पड़े। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की इच्छा जताने का पत्र सौंपने की आखिरी तारीख 31 मार्च है और मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह प्रोसेस जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

ग्लास्गो से हटाए गए खेल भी करवाने का है प्लान

भारत में एकमात्र कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में 2010 में आयोजित हुए थे। ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट और निशानेबाजी जैसे खेल बाहर किए जाने से भारत की पदक उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में बजट में कटौती के लिए सिर्फ दस खेल शामिल किए गए हैं। सूत्र ने कहा कि हम कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के इच्छुक हैं और इस मसले पर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ से औपचारिक बात हो चुकी है। हमने 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर किए गए सभी खेलों का आयोजन भारत में कराने का भी अनौपचारिक प्रस्ताव रखा है। हमें जवाब का इंतजार है।

23 जुलाई से होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स 23 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। हाल ही में भारत का दौरा करने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ की सीईओ कैटी सेडलेयर ने कहा था कि ओलंपिक 2036 की मेजबानी की भारत की उम्मीदों को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी से बल मिलेगा। भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी का आशय पत्र पहले ही सौंप चुका है।

ग्लास्गो में सिर्फ 10 खेलों को किया गया शामिल

ग्लास्गो ने लागत में कटौती के लिए टेबल टेनिस, स्क्वाश और ट्रायथलन को भी हटा दिया है। वहां सिर्फ चार स्थानों पर ही खेलों का आयोजन किया जाएगा। ग्लास्गो खेलों में सिर्फ दस खेलों एथलेटिक्स, पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड), तैराकी और पैरा तैराकी, लयबद्ध जिम्नास्टिक, ट्रैक साइकिलिंग, पैरा ट्रैक साइकिलिंग, नेटबॉल, वेटलिफ्टिंग, पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बॉल और पैरा बॉल, तीन गुना तीन बास्केटबॉल और तीन गुना तीन व्हीलचेयर बास्केटबॉल को ही शामिल किया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -