Wednesday, March 12, 2025

भारतीय सेना में भर्ती की अधिसूचना जारी, 10 अप्रैल 2025 तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 11 मार्च 2025/ जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिये अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जो भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती सामान्य, तकनीकी, लिपिक, ट्रेड्समेन (8वीं एवं 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती में धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी, और सिपाही फार्मा के पदो के लिए 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस बार से अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। अग्निवीर लिपिक के अभ्यर्थियों को ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) के समय टाईपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाईन परीक्षा जून 2025 में होने की संभावना है। किसी भी अन्य जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नं. 0771-2965212/0771-2965214 पर एवं जांजगीर चांपा जिले के आवेदक जिला रोजगार अधिकारी जांजगीर चांपा के मोबाईल नंबर 9424252156 पर भी संपर्क कर सकते है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -