भारतीय नौसेना की ताकत में आज एक बड़ा इजाफा होने वाला है। नीलगिरि क्लास की दो अत्याधुनिक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस उदयगिरि (INS Udaygiri) और आईएनएस हिमगिरि (INS Himgiri), को आज विशाखापत्तनम में एक साथ कमीशन किया जाएगा। यह कदम भारतीय नौसेना की रक्षा क्षमताओं को और भी मजबूत करेगा।
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये दोनों युद्धपोत ‘प्रोजेक्ट 17ए’ के तहत स्वदेशी रूप से निर्मित किए गए हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना के लिए अत्याधुनिक युद्धपोतों का निर्माण करना है। इनकी सबसे बड़ी खासियत इनकी ‘स्टील्थ’ (Stealth) तकनीक है, जो इन्हें दुश्मन के रडार से छिपाकर रखने में मदद करती है। ये गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट दुश्मन के जहाजों और पनडुब्बियों पर हमला करने में सक्षम हैं।
आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि का नौसेना के बेड़े में शामिल होना ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम है। इन युद्धपोतों के जुड़ने से भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी सामरिक उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में इन दोनों जहाजों को नौसेना के बेड़े में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा। इस दौरान नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। इन दो शक्तिशाली जहाजों के जुड़ने से भारत की समुद्री सुरक्षा और भी अभेद्य होगी।