कोरबा: इंदिरा विहार विकास समिति के सम्मानित सदस्य श्री एम एस पटेल के बड़े भाई श्री बी एल पटेल का विगत दिवस निधन हो गया, जिससे पूरे समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सम्मान में शोक सभा का आयोजन आज, 10 नवंबर 2024, को सायं 4 बजे पाटीदार भवन, टी पी नगर, कोरबा में किया जाएगा।
श्री बी एल पटेल के निधन से उनके परिवार, मित्रों और समाज में गहरा दुःख व्याप्त है। शोक सभा के उपरांत, अंतिम संस्कार सहित आगे के सभी धार्मिक कार्यक्रम गुजरात में सम्पन्न किए जाएंगे।
समिति के सदस्य मधु भाई, मनसुख भाई और विपुल भाई पटेल ने सभी शुभचिंतकों से शोक सभा में उपस्थिति की अपील की है।



